Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 86 ओवरों में 311/6 का स्कोर खड़ा किया. स्टीव स्मिथ (68 नाबाद) और कप्तान पैट कमिंस (8 नाबाद) क्रीज पर टिके हुए हैं.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अब तक 3 विकेट झटके. वहीं, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला. मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक मजेदार स्टंप माइक मोमेंट वायरल हुआ, जिसे Star Sports ने भी शेयर किया.
रोहित शर्मा ने क्या कहा
दरअसल, यशस्वी जायसवाल 'सिली प्वाइंट' पर फील्डिंग कर रहे थे, और उनकी एक हरकत पर रोहित का मजेदार रिएक्शन आया. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को एक गेंद डाली, जिस पर यशस्वी फील्डिंग के दौरान अचानक कूद गए. इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा, "अरे जैसू... गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठकर रहो." रोहित ने आगे समझाते हुए कहा, "जब तक बल्लेबाज गेंद नहीं खेलेगा, तब तक उठना नहीं. नीचे बैठकर पोजीशन बनाए रखो." रोहित की इस टिप्पणी का मकसद यशस्वी को उनकी फील्डिंग पोजीशन सही रखने की ओर इशारा करना था. उनकी यह बात सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है.