IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 264 रनों पर ढेर हो गई जिसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए है. अब भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस स्कोर को पार करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की पारी: 264 पर सिमटी टीम
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरूआत में मजबूत नजर आई लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. पूरी टीम 264 रनों पर ऑल आउट हो गई. आखिरी झटका हार्दिक पंड्या ने दिया जिन्होंने निर्णायक गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया. यह मैच भारतीय गेंदबाजी की ताकत को उजागर करता है जहाँ हर गेंदबाज ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई.
शमी का जलवा
मोहम्मद शमी इस मैच के हीरो रहे जिन्होंने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया. उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने भी कमाल दिखाया दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लेकर योगदान दिया.
भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य
अब भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य है, जो फाइनल में जगह बनाने के लिए निर्णायक साबित होगा. ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर को देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों को अपनी रणनीति पर काम करना होगा. यह लक्ष्य मुश्किल जरूर है लेकिन भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इसे हासिल करना असंभव नहीं. प्रशंसकों की निगाहें अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सितारों पर टिकी हैं.
India restricts Australia to 264 runs; needs 265 to get into the final of #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/SkIVSzMqEC
— ANI (@ANI) March 4, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं. इस मैच में भारतीय गेंदबाजी का दबदबा रहा लेकिन अब बल्लेबाजी में भी ऐसा ही प्रदर्शन जरूरी है. अगर भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो यह फाइनल में उसकी मजबूत दावेदारी को साबित करेगा.
India restricts Australia to 264 runs; needs 265 to get into the final of #iccchampionstrophy2025
— ANI (@ANI) March 4, 2025
Steven Smith - 73; Mohammed Shami 3/48, Varun Chakravarthy 2/49
(Pics - ANI Picture Service) pic.twitter.com/A19nsF0rgs
ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाकर भारत को कड़ी चुनौती दी है. शमी के 3 विकेट और टीम के प्रयास ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है. अब गेंद भारत के बल्लेबाजों के पाले में है. क्या भारत यह लक्ष्य हासिल कर फाइनल में कदम रखेगा? यह देखना बाकी है.