IND vs AUS 2nd Test live score: पर्थ में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के जाल में फंस गए. स्टार्क ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से भारतीय कप्तान को शून्य पर पवेलियन वापस भेज दिया. यह विकेट मैच का निर्णायक पल साबित हुआ, क्योंकि कोहली पर भारतीय टीम की बड़ी उम्मीदें टिकी थीं.
मिचेल स्टार्क की वह घातक गेंद, जिसने विराट कोहली को आउट किया, क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. गेंद इतनी सटीक थी कि कोहली उसे पढ़ ही नहीं पाए और कैच दे बैठे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टार्क की गेंद ने किस तरह से कोहली को चकमा दिया.
Mitchell Starc takes the wicket of Virat Kohli
— Evil Kicks Money (@EvilkicksMoney) December 6, 2024
Mitchell Starc 1
Virat Kohli 0 pic.twitter.com/Rx8FV4y7GO
स्टार्क कर रहे शानदार प्रदर्शन जार
मिचेल स्टार्क ने इस मैच में दिखा दिया कि क्यों वह विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. उनका यह स्पेल न केवल भारतीय टीम के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ, बल्कि यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक की ताकत को भी दर्शाता है. स्टार्क ने अपनी गति और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का काम किया.
विराट कोहली के लिए यह पल बेहद निराशाजनक रहा. वह हाल के मैचों में अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन इस बार मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके. कोहली के शून्य पर आउट होने से भारतीय फैंस भी हैरान हैं.