RR vs Csk: MS Dhoni 2025 के 18वें सीजन में आज रोमांचक डबल हेडर होने जा रहा है. दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
जहां राजस्थान की टीम सीजन की पहली जीत की तलाश में होगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले एमएस धोनी का एक हैरान करने वाला आंकड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
फिनिशर का बादशाह
एमएस धोनी को क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई यादगार मैच जिताए हैं. रन चेज में उनकी महारत किसी से छिपी नहीं है और आईपीएल में भी उन्होंने यह करिश्मा बार-बार दोहराया है.
लेकिन हाल के सीजन में एक अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आईपीएल 2023 से धोनी रन चेज के दौरान 8 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन जब भी उनका बल्ला चला है, चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है.
हालिया पारी भी नहीं आई काम
CSK ने इन 8 रन चेज पारियों में से 5 में हार का सामना किया. इस दौरान धोनी ने 73 गेंदों पर 150 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 12 छक्के शामिल थे. वहीं, 3 जीते हुए मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा, जहां उन्होंने 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए. यानी जब भी धोनी ने रन चेज में रन बनाए, टीम हार गई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. 187.50 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. फिर भी CSK 50 रन से हार गई. क्या धोनी का ये जादू अब उल्टा पड़ रहा है?