हार्दिक पंड्या ने निभाया वादा, महिला क्रिकेटर को दिया खास गिफ्ट

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलने वाली काशवी गौतम की मुलाकात हार्दिक पंड्या से हुई थी. उस समय काशवी की टीम की साथी हरलीन देओल ने उनकी हार्दिक से मुलाकात करवाई थी. बातचीत के दौरान हरलीन ने बताया कि काशवी, पंड्या की बड़ी फैन हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक ने भारत की युवा महिला क्रिकेटर काशवी गौतम को एक खास तोहफा देकर दिल जीत लिया है.

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलने वाली काशवी गौतम की मुलाकात हार्दिक पंड्या से हुई थी. उस समय काशवी की टीम की साथी हरलीन देओल ने उनकी हार्दिक से मुलाकात करवाई थी. बातचीत के दौरान हरलीन ने बताया कि काशवी, पंड्या की बड़ी फैन हैं. इस पर हार्दिक ने काशवी को अपना बल्ला गिफ्ट करने का वादा किया था  जो अब उन्होंने पूरा कर दिया है.

स्पेशल गिफ्ट और शुभकामनाएं

वायरल वीडियो में हार्दिक पंड्या ने अपना ऑटोग्राफ किया हुआ बल्ला काशवी को गिफ्ट किया और उन्हें भारतीय टीम में पहली बार चुने जाने पर बधाई भी दी. काशवी गौतम हाल ही में 27 अप्रैल से 11 मई तक श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल की गई हैं. यह काशवी के करियर का बड़ा मौका है.

काशवी गौतम का अब तक का सफर

काशवी गौतम, जो चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, महिला प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लेकर टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया. साथ ही वह बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करती हैं और लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जानी जाती हैं.

ये पहला मौका है जब चंडीगढ़ की किसी महिला क्रिकेटर का भारतीय टीम में चयन हुआ है, और पंड्या का ये गिफ्ट और शुभकामनाएं काशवी के लिए एक यादगार पल बन गया है. हार्दिक पंड्या के इस खूबसूरत जेस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.