Happy Birthday Virat Kohli : आज विराट कोहली का 36वां जन्मदिन हैं. उनके जन्मदिन पर उनसे ज्यादा उनके फैंस खुश नजर आते हैं. आज के दिन सभी को विराट के पोस्ट के साथ-साथ अनुष्का के पोस्ट का भी इंतजार रहता है. लेकिन अब उन सभी का इंतजार खत्म हो गया है. पति के बर्थडे पर अनुष्का ने सभी का दिल जीत लिया और फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज से एक पोस्ट शेयर किया.
शेयर की गई इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने पहली बार अपने बेटे अकाय की दुनिया दिखाई है. ऐसे में उनके फैंस इस बात से काफी खुश हैं. इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम 3-0 से सीरीज हार गई. इस पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा कि सर जी तुसी ग्रेट है. वही एक ने लिखा सर आपने हम सब को तोहफा दे दिया. खबर लिखने तक उस पोस्ट पर करीब 12 लाख लिखे आ चुके थे.