Happy Birthday Siraj: बल्लेबाजों की हालत खराब कर देता ये खिलाड़ी, अपने नाम दर्ज किए कई बड़े रिकॉर्ड

13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज 31 साल के हो गए हैं. सिराज भारत के लिए टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. क्रिकेट खेलने के अलावा सिराज तेलंगना पुलिस में डीएसपी के पोस्ट पर भी तैनात हैं.  

Date Updated
फॉलो करें:

Mohammed Siraj Career & Records: 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज 31 साल के हो गए हैं. सिराज भारत के लिए टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. क्रिकेट खेलने के अलावा सिराज तेलंगना पुलिस में डीएसपी के पोस्ट पर भी तैनात हैं.  यही कारण है कि सिराज को सभी डीएसपी के नाम से बुलाते हैं. 7 साल के करियर में अब तक सिराज ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

एक ओवर में 4 विकेट 

मोहम्मद सिराज के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो सिराज ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 6 विकेट लिए थे. इस मैच में सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद वह 1 ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे. एक ओवर में 4 विकेट ऐसा कारनामा अब तक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है.

सिराज ने भारत के लिए 16 टी20, 44 वनडे और 36 टेस्ट मैच खेले हैं. अगर सिराज के स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने टी20 मैचों में 24.86 के स्ट्राइक रेट, 32.29 के औसत और 7.79 की इकॉनमी से 14 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. टेस्ट मैचों में उन्होंने 53.06 के औसत और 30.74 के इकॉनमी से 100 विकेट लिए हैं. वनडे फॉर्मेट में सिराज ने 27.82 के स्ट्राइक रेट और 5.19 की इकॉनमी से 71 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है.

आईपीएल में भी रहा शानदार प्रदर्शन 

मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है. सिराज ने अपने करियर में अब तक 93 मैचों में 21.05 की स्ट्राइक रेट, 30.34 की औसत और 8.65 की इकॉनमी से 93 विकेट लिए हैं. यह प्रदर्शन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.