नई दिल्ली। गांगुली आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी टीम का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में बेहतर नहीं रहा है। दिल्ली की टीम फिलहाल पांच हार और तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है। दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।
कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में अच्छा चल रहा है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। हालांकि उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि गांगुली ने कोहली का समर्थन किया और कहा कि उनमें 40 गेंदों पर शतक लगाने की क्षमता है। गांगुली ने कहा, यह मेरा निजी विचार है कि कोहली और रोहित दोनों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए और यही दोनों खिलाड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करें।
कोहली ने आईपीएल 2024 में शतक लगाया जो दिखाता है कि उनमें टी20 प्रारूप की जरूरत के अनुसार खेलने की क्षमता है। वहीं, रोहित भी वनडे विश्व कप के दौरान अपनी प्रतभिा दिखा चुके हैं। रोहित और कोहली को पहली ही गेंद से आक्रमण करना होगा जिससे पहले सात-आठ ओवर में ही विपक्षी टीम पर दबाव आ जाए।