Amit Mishra Wife Garima: IPL के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा एक बड़े विवाद में घिर गए हैं. उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और विवाहेतर संबंध जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
गरिमा का दावा
गरिमा मिश्रा का आरोप है कि शादी के बाद उनके ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उनकी विदाई रोक दी गई थी और बाद में ढाई लाख रुपये देने के बाद ही उन्हें ससुराल भेजा गया. गरिमा के मुताबिक, ससुराल में उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर गतिविधियों को लेकर आरोप
गरिमा का कहना है कि अमित मिश्रा इंस्टाग्राम पर दूसरी महिलाओं से बातचीत करते हैं और तलाक की धमकी देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह जो पैसे मॉडलिंग से कमाती थीं, वह अमित जबरन छीन लेते थे.
अमित मिश्रा सहित पूरे परिवार पर केस दर्ज
गरिमा ने न सिर्फ अमित मिश्रा, बल्कि उनके पिता शशिकांत मिश्रा, माता बीना मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतू मिश्रा और ननद स्वाति मिश्रा के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है. उन्होंने ₹1 करोड़ मुआवजे की मांग की है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई 26 मई को तय की गई है.
क्रिकेट करियर की झलक
42 वर्षीय अमित मिश्रा ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सभी प्रारूपों में खेला है. उनके नाम टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20 में 16 विकेट दर्ज हैं. IPL में वे 162 मैचों में 174 विकेट झटक चुके हैं और कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. अमित मिश्रा पर लगे आरोप केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि कानूनी रूप से भी बेहद गंभीर हैं. अब देखना यह होगा कि कोर्ट में इस मामले का क्या रुख रहता है और क्या अमित मिश्रा इन आरोपों से खुद को बरी करवा पाते हैं या नहीं.