IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए रोमांच के साथ-साथ तनाव भी लेकर आया है क्योंकि इस बार 11 ऐसे संयोग बन रहे हैं जो भारत के खिलाफ जाते दिख रहे हैं. क्या ये संयोग टीम इंडिया की राह में फिर रोड़ा बनेंगे?
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मैच में हराना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. आखिरी बार भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इसके बाद तीन नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को धूल चटाई. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में फिर वही चुनौती सामने है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है ठीक वैसे ही जैसे 2015 वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था.
ये संयोग जो बढ़ा रहे हैं फैंस की टेंशन
2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कुछ घटनाएं और संयोग ऐसे थे जो इस बार फिर देखने को मिल रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख संयोग इस प्रकार हैं.
विराट का शतक: 2015 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. इस बार भी ग्रुप स्टेज में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली.
जॉनसन का नाम: 2015 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन थे. इस बार टीम में स्पेंसर जॉनसन हैं.
मार्च का महीना: 2015 में नॉकआउट मैच मार्च में खेले गए थे और इस बार भी ऐसा ही है.
आईपीएल चैंपियन: 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल चैंपियन थी और इस बार भी वही टीम विजेता है.
क्या कहता है इतिहास?
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भी दोनों सेमीफाइनल अलग-अलग देशों में हो रहे हैं जैसा कि 2015 में हुआ था. इसके अलावा अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी होगी ठीक वैसे ही जैसे 2015 वर्ल्ड कप के बाद 2016 में हुई थी. ये संयोग भारतीय फैंस के लिए चिंता का सबब बन रहे हैं.
टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार इतिहास बदलने की कोशिश करेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम और ये संयोग भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. फैंस की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत इन संयोगों को तोड़ पाएगा या फिर इतिहास दोहराया जाएगा.