IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. टूर्नामेंट की शुरुआत से तुरंत पहले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान जारी कर खुद इसकी पुष्टि कर दी है. IPL ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर पोस्ट किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की कि धोनी अब टीम के कप्तान नहीं हैं, उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी थमा दी है. बयान में कहा गया, 'एमएस धोनी ने टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. रुतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं.'
IPL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानी की ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में धोनी नहीं हैं, बल्कि उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ खड़े नजर आ रहे हैं. साथ ही IPL ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़।' इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स की भरमार कर दी है.
धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 बार IPL ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. धोनी ने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जिताया. इसके साथ ही टीम मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई. अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब अपने नाम किया. धोनी ने 2010 और 2014 में सीएसके को दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी दिलाए हैं.