David Warner PSL 2025: IPL में हुए अनसोल्ड तो पाकिस्तानी टीम के लिए खेलेंगे डेविड वॉर्नर, इस स्क्वॉड में शामिल

कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत होने वाले है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी पाकिस्तान में खेलते नजर आएंगे. कराची किंग्स ने वॉर्नर को खरीदा है. पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को चुना गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

David Warner Karachi Kings PSL 2025: कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत होने वाले है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी पाकिस्तान में खेलते नजर आएंगे. कराची किंग्स ने वॉर्नर को खरीदा है. पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को चुना गया है. उनको प्लेटिनम कैटेगरी में रखा गया है. इससे पहले वॉर्नर का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मौजूद था, लेकिन किसी भी टीम ने आईपीएल में उनको नहीं खरीदा. अब वो आईपीएल की जगह पीएसएल में खेलते नजर आएंगे. 

अगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस की बात करें तो वार्नर का बेस प्राइस 2 करोड़ था, लेकिन इसके बावजूद भी किसी टीम ने उनको नहीं खरीदा और वो अनसोल्ड रह गए. अब वार्नर को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए चुन लिया गया है और वो इस लीग में कराची किंग्स के ड्राफ्ट में शामिल हो गए है. वॉर्नर ने आईपीएल में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. 

भारत के बाद कराची में चलेगा वार्नर का बल्ला 

अगर वॉर्नर के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉर्नर ने 4 शतक और 62 अर्धशतक भी लगाए है.  वॉर्नर करीब हर देश के लीग मैच में खेल चुके है. जैसे बांग्लादेश प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग. उन्होंने बिग बैश लीग में 19 मैच खेला है और इस दौरान उन्होंने 625 रन बनाए हैं. वॉर्नर के अलावा कराची किंग्स में एडम मिल्ने का भी नाम शामिल है. वो अपने विस्फोटक प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में मिल्ने का भी नाम शामिल है.