Prayagraj: क्रिकेटर इशांत शर्मा ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ से तस्वीर वायरल 

महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी संगम स्नान के लिए पहुंचे. ईशांत ने सुबह के शाही स्नान के दौरान संगम में डुबकी लगाई और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने.  

Date Updated
फॉलो करें:

Ishant Sharma reached Kumbh Mela: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी संगम स्नान के लिए पहुंचे. ईशांत ने सुबह के शाही स्नान के दौरान संगम में डुबकी लगाई और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने.  

प्रयागराज पहुंचे इशांत शर्मा

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार 144 साल बाद विशेष ज्योतिषीय संयोग के साथ मनाया जा रहा है. अब तक 59 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. ईशांत से पहले कई हस्ति जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक शामिल हैं, इस आयोजन में शामिल हो चुके हैं.  

अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर क्रिकेटर इशांत शर्मा ने भी इस मौके पर अपनी आध्यात्मिकता दिखाई. यह खबर उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि इशांत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा और तब तक संगम तट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा.