'जिस स्कूल में तुम पढ़े हो...', जब 'मांकडिंग' के मास्टर अश्विन को मिली क्रीज में रहने की चेतावनी

रविचंद्रन अश्विन को 'मांकडिंग' कहा जाता है. अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में जोस बटलर को आउट किया तो काफी विवाद हुआ था. अब खुद अश्विन इसके जाल में फंस गए. टीएनपीएल के मैच में गेंदबाज ने रविचंद्रन अश्विन को क्रीज में रहने की चेतावनी दे डाली.

Date Updated
फॉलो करें:

स्पोर्ट्स न्यूज।  रविचंद्रन अश्विन टीएनपीएल 2024 खेल रहे हैं. एक मैच के दौरान गेंदबाज ने उन्हें 'मांकडिंग' की चेतावनी दे डाली. गेंदबाज मोहन प्रसाद ने अश्विन को नॉन-स्ट्राइकर एंड को जल्दी छोड़ने के लिए चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने आखिरी क्षण तक अपना बल्ला जमीन पर ही रख दिया. इस घटना ने दर्शकों और कमेंटेटरों दोनों को ही खूब हंसाया. कमेंटेटर ऑन-एयर कमेंट्री के दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाए. रविवार को नेल्लई रॉयल किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच टीएनपीएल 2024 मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुई.

ड्रैगन्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान गेंदबाज मोहन प्रसाद ने अश्विन को नॉन-स्ट्राइकर एंड को जल्दी छोड़ने के लिए चेतावनी दी. अश्विन इससे असहज हो गए और आखिरी पल में बल्ला क्रीज में रखा. इस वाक्या को देखकर कमेंटेटर हंसने लगे. 

जिस स्कूल में तुम पढ़े हो...

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. स्टार स्पोर्ट्स ने स्थानीय भाषा में कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो साझा किया, जिसका अनुवाद है, 'ऐश अन्ना ऐसे बनो: जिस स्कूल में तुम पढ़े हो, उसके हेडमास्टर हैं हम.

मांकडिंग पर मचा था बवाल

मैनकडिंग आउट होने का एक तरीका है जिसमें गेंदबाज नॉन-स्ट्राइकर को बहुत दूर जाने पर रन आउट कर देता है, जब अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में जोस बटलर को आउट किया तो काफी विवाद हुआ था. बटलर उस मैच में शतक बनाकर खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने के काफी करीब थे. लेकिन अश्विन ने मांकडिंग कर बाजी पलट दी थी. कुछ साल पहले तक आउट होने के जिस तरीके को मांकडिंग कहते थे,

उसे अब रन आउट कहा जाने लगा है. आईसीसी ने मांकडिंग से जुड़ा यह नियम पिछले साल ही बदला है. क्रिकेट जगत में रन आउट के इस तरीके को लेकर लंबी बहस रही है. सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी मांकडिंग को सही नहीं मानते रहे हैं.