Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में फिर छिड़ा बवाल, भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और UAE में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ी ऐसी जर्सी नहीं पहनेंगे जिस पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखा हो.

Date Updated
फॉलो करें:

Champions Trophy 2025: फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और UAE में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ी ऐसी जर्सी नहीं पहनेंगे जिस पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखा हो. इसके अलावा BCCI ने यह भी फैसला किया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान में होने वाली कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट में हिस्सा नहीं लेंगे.

ICC से BCCI की अपील

BCCI ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुरोध किया है कि टूर्नामेंट से पहले 19 फरवरी को होने वाले इन आयोजनों को पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट किया जाए. BCCI के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आईसीसी पहले ही भारत के अनुरोध पर चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में शेड्यूल नहीं कर रही है. यह मामूली मुद्दे हैं.

PCB की नाराजगी

BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बेहद नाराज है. पीसीबी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर IANS को बताया, कि BCCI खेल में राजनीति ला रहा है, जो क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया. अब वे मेजबान देश का नाम अपनी जर्सी पर नहीं चाहते. हमें उम्मीद है कि ICC इसे होने नहीं देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा.

ICC के नियमों का उल्लंघन?

ICC के नियमों के अनुसार, मेजबान देश का नाम जर्सी पर न लगाना आधिकारिक ड्रेस कोड का उल्लंघन माना जाएगा. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम था, जबकि टूर्नामेंट यूएई में हुआ था. 2016 और 2023 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने अपनी जर्सी पर भारत का नाम दिखाया था. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. टूर्नामेंट के 15 मैच चार स्थानों - दुबई, कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे.