21 साल के इस खिलाड़ी ने CSK में की धमाकेदार एंट्री, 81 मैचों में 123 छक्के ठोकने वाला बल्लेबाज

इस समय भारत में क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के दीवाने हैं. ऐसे में दिल्ली बेहतरीन प्रदर्शन करके टॉप पर है. ऐसे में अचानक सीएसके में एक और खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जिसने सभी को चौंका दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे.

Date Updated
फॉलो करें:

IPL 2025 Latest CSK Team: इस समय भारत में क्रिकेट प्रेमी IPL के दीवाने हैं. ऐसे में दिल्ली बेहतरीन प्रदर्शन करके टॉप पर है. ऐसे में अचानक CSK में एक और खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जिसने सभी को चौंका दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे. अब इस टीम में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की एंट्री हुई है. उम्मीद है कि ब्रेविस के आने से CSK की बल्लेबाजी मजबूत हो सकती है.

ब्रेविस का CSK में आगमन

18 अप्रैल 2025 को CSK ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने की घोषणा की. 21 वर्षीय इस बैटिंग-ऑलराउंडर को चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. CSK ने बताया कि अनकैप्ड तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह इस धुआंधार बल्लेबाज को चुना गया. CSK की कमजोर बल्लेबाजी, खासकर टॉप ऑर्डर की नाकामी, इस फैसले की मुख्य वजह रही.

ब्रेविस का शानदार रिकॉर्ड

डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 टी20 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं, जिसमें 123 छक्के शामिल हैं. हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डिविजन-1 टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने 6 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े. ब्रेविस ने 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए IPL डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 7 मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.

हालांकि,  CSK को उम्मीद है कि ब्रेविस की धमाकेदार बल्लेबाजी उनकी कमजोर टॉप ऑर्डर को मजबूती देगी. फैंस भी इस युवा सितारे के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं.