Sports News: विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. जहां पहले से सुरेश रैना मौजूद हैं. आरसीबी का अगला मैच लखनउ सुपर जॉयंट्स से है. 2 अप्रैल का खेले जाने वाले इस मैच में विराट एक कैच लपकने के साथ सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे.विराट कोहली का आईपीएल 2024 में जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. कोहली ने केकेआर के खिलाफ 83 रन की पारी खेली. इस सीजन विराट का लगातार यह दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने 59 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाए. बैटिंग के बाद कोहली ने फील्डिंग में भी कमाल किया. उन्होंने वेंकटेश अय्यर का शानदार कैच लपककर अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.
कोहली ने गेल को पछाड़ा
कोहली ने इस दौरान क्रिस गेल को पीछे छोड़ा जिन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए 239 सिक्स जड़े थे. एबी डिविलियर्स अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं जिनके नाम आरसीबी के लिए 238 छक्के दर्ज हैं.कोहली ने इस दौरान बैटिंग में छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम आईपीएल में आरसीबी की ओर से अब 241 छक्के हो गए हैं.
आरसीबी की 3 मैचों में दूसरी हार
आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह तीन मैचों में दूसरी हार है. उसे पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया था. 10 टीमों की अंक तालिक में आरसीबी एक जीत से 2 अंक लेकर छठे नंबर पर है जबकि सीएसके 4 अंकों के साथ टॉप पर है. केकेआर के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाज 182 रन को नहीं डिफेंड कर पाए. मोहम्मद सिराज भी विकेट के लिए तरसते नजर आए.