रिटायरमेंट के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, वीडियो सामने आया

Ravichandran Ashwin reached Chennai airport: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद क्रिकेट जगत में गम का माहौल बन गया था. रविचंद्रन अश्विन के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं.

Date Updated
Follow us:

Ravichandran Ashwin Reached Chennai Airport: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद क्रिकेट जगत में गम का माहौल बन गया था. रविचंद्रन अश्विन के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं. तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट विश्व कप में जाने के लिए अपने आगामी दोनों मैच जीतना बेहद जरूरी है.

टेस्ट ड्रॉ से किसको नुकसान 

टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को 4-4 अंक मिले. लेकिन दोनों टीमों ने पॉइंट टेबल में 2-2 अंक गंवाए हैं. अब ऐसे में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है. इस खबर के बाद हर जगह एक ही सवाल उठ रहा है कि अब उनकी जगह कौन लेगा? इस सवाल के जवाब में भारतीय टीम की तरफ से एक ही नाम सामने आ रहा है और वो है शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलने के बाद रविचंद्रन अश्विन पहले तो रिटायर हुए. फिर आज वे भारत पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे मीडिया से फोटो लेने से मना कर रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा अन्ना क्या मै सपना देख रहा हूं कि आप सन्यास ले रहे हो .

Tags :