40 मिनट में दिल्ली से पहुंच जाएंगे मेरठ, पीएम मोदी ने किया नमो कॉरिडोर रैपिड रेल का उद्घाटन

5 जनवरी (रविवार) को पीएम मोदी ने सुबह दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच है उसका उद्घाटन किया. सुबह साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंडन एयरबेस से साहिबाबाद पहुंचे. 

Date Updated
फॉलो करें:

Namo Bharat Corridor: 5 जनवरी (रविवार) को पीएम मोदी ने सुबह दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच है उसका उद्घाटन किया. सुबह साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंडन एयरबेस से साहिबाबाद पहुंचे. 

पीएम मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक इस ट्रैन को चलाया है. पीएम ने इस दौरान ट्रैन में सवारी भी की. इस दौरान उन्होंने कुछ स्कूली बच्चों से भी मुलाकता की. बच्चों ने पीएम को पेंटिंग वगैरह जैसे कई तोहफे दिए. इस परियोजना के उद्घाटन से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा और भी आसान हो गई है. इसमें न केवल समय बल्कि विश्वसनीयता, उच्च गति, आरामदायक और सुरक्षा का भी अनुभव होगा. 

अब 40 मिनट में होगी दिल्ली से मेरठ की यात्रा

अब दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिए यात्रा और भी आसान हो गया है. आज  शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए इस ट्रेन की सुविधा लोगों की मिलेगी. ये ट्रैन हर 15 मिनट पर लोगों को मिलेगी.  इसमें दो तरह के कोच बनाए गए है, जिसमे प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये और सामान्य कोच का किराया 150 रुपये होगा. अब दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा आरामदायक होने वाली है. 

पहला खंड मेट्रो 

सरकार इस नई कनेक्टिविटी से लाखों यात्रियों को सीधा फायदा देना चाहती है. दिल्ली मेट्रो चरण- IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से 2.8 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन आज पीएम मोदी की ओर से किया गया. ये उद्घाटन दिल्ली मेट्रो के चरण- IV का पहला खंड मेट्रो नेटवर्क होने वाला है. इन प्रोजेक्टस के बन जाने से दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों को काफी फायदा होने वाला है. इससे यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और बाकी बुनियादी सुविधाओं में भी अच्छा खासा विकास देखने को मिलेगा.