Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में बीते कुछ दिनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है. यहां भेड़िए ने ऐसा आतंक मचाया है जिससे लोगों की जान भी चली गई है. इसके साथ कई लोगों की घायल होने की खबरें भी सामने आई है. भेड़ियों का आतंक उत्तर प्रदेश में बहराइच के लगभग 35 गावों में फैला हुआ है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. अब तक प्रशासन ने चार भेड़ियों को पकड़ा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार भेड़ियों से पकड़े गए एक ही मौत हो चुकी है. वहीं दो भेड़िया राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया है. एक भेड़िये को गोरखपुर के चिड़ियाघर में भेज दिया गया है. गोरखपुर के चिड़ियाघर में शिफ्ट किया गया भेड़िया दिखने में काफी बड़ा है. ऐसा में लोगों का मानना है कि ये भेड़िया सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने दी जानकारी
गोरखपुर चिड़ियाघर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, " ये भेड़िया रात 10 बजे 29 अगस्त को चिड़ियाघर को पहुंचाया गया. रात का समय था इसलिए भेड़िए को क्वारंटाइन कर दिया गया था. उसे खाने-पीने की चीजें अलग से दी गई. रात का समय होने की वजह से जांच नहीं की थी. "
भेड़ियों का फैला आतंक
भेड़ियों की वजह से बहराइच के कई गावों में दहशत फैला हुआ है. मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक मार्च से अगस्त 2024 के बीच बहराइच जिले के महासी उपखंड में भेड़ियों ने एक साल से लेकर 8 साल के बच्चों को मार डाला है. इसके साथ एक 45 साल की महिला की भी मौत हो गई है. जिन लोगों पर भेड़िए ने हमला किया है वे सभी गांव घाघरा नदी के तट से सिर्फ दो से पांच किलोमीटर की दूरी पर निवास करते हैं.