Sunaria Jail: इस साल हरियाणा समेत देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. राम रहीम ने एक बार फिर 20 दिन की पैरोल मांगी है. बता दें, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.
जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. इसके चलते शनिवार को उनकी पैरोल की अर्जी मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को भेजी गई. राम रहीम दो शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहा है. उसने चुनाव से कुछ दिन पहले पैरोल की गुहार लगाई है.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया
सूत्रों का कहना है कि सरकार ने आचार सहिता लागू होने के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इसका प्रस्ताव भेजा है. सीईओ ने बदले में दोषी की रिहाई के लिए अचानक कारणों की पुष्टि करने को कहा है. बता दे, इस समय राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में है. 13 अगस्त को ही वे 21 दिन की छुट्टी पर आए थे .
कुछ दिन पहले ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें बार-बार छुट्टी देने पर अपना फैसला सुनाया था . एसजीपीसी की याचिका खारिज कर दी गई थी और हरियाणा जेल विभाग को फैसला लेने को कहा गया था .