Nikita Singhania Update: बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 17 दिन बीत चुके हैं. केस में हर दिन नए नय खुलासे हो रहे हैं. अब जौनपुर फैमिली कोर्ट में दर्ज अतुल बनाम निकिता सिंघानिया केस का एक और दस्तावेज सामने आया है. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता पर रोहित निगम नाम के लड़के से संबंध होने का आरोप लगाया था. निकिता ने कोर्ट में इसका जवाब दिया था. निकिता ने बताया था कि रोहित उसके पिता के दोस्त का बेटा है. अतुल ने भी आरोप लगाया था की 2021 में जब निकिता के साथ रिश्ते बिगड़ने लगे थे. तब अक्सर मिलने घर पर आया करता था.
निकिता घंटो तक रोहित से बात किया करती थी. हालांकि कभी सबंध बनाते नहीं देखा. लेकिन सक जरूर था, की दोनों के बिच के कुछ तो अटपटा है. अतुल ने यह भी कहा था की अक्सर रोहित से बात किया करती थी. जिसको लेकर हमारे बिच हरदम लड़ाई हुआ करता था. कोई ऐसा दिन नहीं होता हो जब हम दोनों के बीच रोहित निगम को लेकर लड़ाई न होती हो. वो रोहित के घर से अक्सर नॉनवेज मंगवाया करती थी। जबकि, मैं शुद्ध शाकाहारी हूं. वह घर में ही नॉनवेज खाती थी. मना करने के बाद भी मेरे सामने खाया करती थी. और हड्डियां कमरे में ही फेंक दिया करती थी.
निकिता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया गलत
अतुल के इन आरोपों को निकिता ने ख़ारिज कर दिया था. उसने जौनपुर कोर्ट के बताया रोहित निगम मेरे पापा के दोस्त का बेटा था. मेरा रोहित के साथ कोई गलत रिस्ता नहीं है.वो मेरे यहां आता जरूर था लेकिन दोस्त के नाते. जब मां निशा जुलाई 2021 में बेंगलुरु आई थी. तब रोहित हमसे मिलने आता था. लेकिन फिर भी अतुल मेरे साथ लड़ाई झगडे किया करता था. अतुल ने मेरी मां के सामने मुझे मक्के भी मारे. मेरे साथ मारपीट की. अतुल मुझे हरदम टॉर्चर किया करता था. इसलिए मैं घर छोड़ कर चली गई. मैं उन्हें छोड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन उन्हीं के कारण मैं घर छोड़ कर चली गई.
अतुल सुभाष सुसाइड केस
9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने 24 पन्नों के साथ सुसाइड नॉट छोड़ अपनी जीवन समाप्त कर ली थी. उसने अपनी पत्नी निकिता, सास, साले और चाचा ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. फिर अतुल के भाई विकास के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसी सिलसिले में निकिता,निशा और अनुराग की गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया हैं. 31 दिसंबर को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना है.