Flight Security: वायरल दुनिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक एक्स हैंडल से पांच घंटे के भीतर 22 फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दीं गई, जिसमें लखनऊ और अयोध्या सहित विभिन्न जगह जाने वाली फ्लाइट्स को निशाना बनाया गया.
बता दे, यह पोस्ट @schizobomber777 नाम के हैंडल से किया गया, जिसके बायो में उसे 'असली आतंकवादी' बताया गया था, उसने IGO98 (दम्मम-लखनऊ), IX 884 (मदुरै-सिंगापुर), 9I650 (अमृतसर से देहरादून), IX765 (जयपुर-अयोध्या-बेंगलुरु), AI 127 (इकालुइट-शिकागो), SEJ116 (दरभंगा-मुंबई) और QP1373 (बागडोगरा-बेंगलुरु) जैसी फ्लाइट्स के लिए खतरनाक धमकियां जारी कीं थी.
सुबह से शाम तक मिली धमकी
मंगलवार दोपहर 12.38 बजे से सोशल मीडिया पर लगातार एक खतरनाक पोस्ट आना शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चलता रहा. जिसके बाद जयपुर से 139 यात्रियों को लेकर अयोध्या आए एयर इंडिया के विमान की तलाशी ली गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के लिए एयरपोर्ट पर अलग से जगह तय की गई है.
हवाई अड्डे के निदेशक ने दी जानकारी
इस मामले में अयोध्या के हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया, जिसके बाद बम निरोधक इकाई ने विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच की.
यूपी पुलिस की साइबर सेल ने इस फर्जीवाड़े के बारे ने जानने के लिए जांच शुरू की है और उस एक्स अकाउंट के मालिक की पहचान करने और स्रोत का पता लगाने में सहायता के लिए प्लेटफॉर्म एक्स से भी संपर्क किया है. इससे पहले सोमवार को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 119 को भी बम धमकी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया था.