Gurfan Khan arrested: भारत में हाल के दिनों में बड़े लोगों को धमकी देने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इनमें से कुछ धमकियों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जाता है, लेकिन अब छोटे-मोटे अपराधी भी इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां गुफरान खान नाम के एक व्यक्ति ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस ने उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है गुफरान खान
बता दे, गिरफ्तार किए गए गुफरान खान की उम्र 20 साल बताई जा रही है. जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में शुक्रवार को धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने गुफरान खान को हिरासत में लिया. गुफरान ने जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित कार्यालय में फोन कर पैसों की मांग की और सलमान खान व जीशान को जान से मारने की धमकी दी थी.
सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा पहुंची और वहां गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया गया. गुफरान का मूल निवास बरेली में है, और उसने यह धमकी वाट्सऐप कॉल के जरिए दी थी. जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के एक कर्मचारी ने मुंबई के निर्मलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी . शुरुआती जांच में किसी भी बड़े गैंग के साथ गुफरान के संबंध नहीं पाए गए हैं, हालांकि शुरुआत में यह संदेह था कि धमकी देने का यह काम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के किसी सदस्य का हो सकता है.