ट्रंप के शपथ में PM मोदी के न्योते का क्या है सच? जयशंकर ने राहुल गांधी को दिया जवाब 

सोमवार को लोकसभा का बजट सत्र काफी हंगामे वाला रहा. इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसबा में भाषण दिया. नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर एक बार फिर बवाल मच गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

S. Jaishankar ON Rahul Gandhi: सोमवार को लोकसभा का बजट सत्र काफी हंगामे वाला रहा. इस सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसबा में भाषण दिया. नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर एक बार फिर बवाल मच गया है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेजा गया था. राहुल गांधी के इस बयान पर संसद में खूब हंगामा देखने को मिला. वहीं अब खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया है.

अगले एनएसए ने मुलाकात की

राहुल के दावे पर अब खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया है और उनकी इस बात सिरे से खारिज कर दिया है. एस जयशंकर ने एक्स पर नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए लिखा कि, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला.

मैं बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था. साथ ही हमारे राजदूतों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की. मेरे यात्र के दौरान, अमेरिका के अगले एनएसए ने मुझसे मुलाकात की. किसी भी स्तर पर पीएम के संबंध में निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई.

(इस खबर को सलाम हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)