Chief Minister Rekha Gupta: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को शपथ ली और अपने पदभार संभाल लिया. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा और अपनी जीत दर्ज कर दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गईं. वहीं, उनकी संपत्ति और उनके पति मनीष गुप्ता की कमाई पर भी लोगों की नजरें हैं. मनीष गुप्ता, जो एक व्यवसायी हैं, स्पेयर पार्ट्स के बड़े कारोबार से अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
रेखा गुप्ता और उनके पति मनीष गुप्ता की संपत्ति
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने अपनी और अपने परिवार की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें 1.26 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. वहीं, उनके पति मनीष गुप्ता की कुल संपत्ति 1.14 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई गई है.
सालाना कमाई में मनीष गुप्ता आगे
जहां रेखा गुप्ता की सालाना कमाई वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 6.92 लाख रुपये बताई गई है, वहीं उनके पति मनीष गुप्ता की कमाई इस मामले में कहीं ज्यादा है. मनीष गुप्ता की सालाना आय 97.33 लाख रुपये रही है. इससे पिछले वर्ष यानी 2022-23 में भी मनीष गुप्ता की आय 64.56 लाख रुपये रही थी, जबकि रेखा गुप्ता की कमाई इस दौरान 4.87 लाख रुपये थी.
मनीष गुप्ता का बिजनेस और निवेश
मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं और कोटक लाइफ इंश्योरेंस में एजेंसी एसोसिएट के तौर पर भी काम करते हैं. इसके अलावा, वे निकुंज एंटरप्राइज के तहत भी बिजनेस करते हैं. उनका स्पेयर पार्ट्स का कारोबार बहुत ही बड़ा है, जो उन्हें तगड़ा मुनाफा दिलाता है. इसके साथ ही, रेखा और मनीष दोनों ने शेयर बाजार और एलआईसी में भी निवेश किया है.
रेखा गुप्ता के पोर्टफोलियो में केशव सहकारी बैंक लिमिटेड के 200 शेयर और हिन्दुस्तान समाचार लिमिटेड के 100 शेयर हैं. वहीं, मनीष गुप्ता ने भी केशव सहकारी बैंक के 200 शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा, मनीष गुप्ता ने एनपीएस (NPS) में 1.80 लाख रुपये का निवेश किया है.
बीमा पॉलिसियों में निवेश
चुनावी हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता के पास 5 बीमा पॉलिसियां हैं, जबकि मनीष गुप्ता के पास 11 बीमा पॉलिसियां हैं. दोनों के पास एलआईसी समेत अन्य कंपनियों की पॉलिसियों में कुल मिलाकर 53.68 लाख रुपये का निवेश है.
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके पति मनीष गुप्ता के पास एक मजबूत वित्तीय स्थिति है. मनीष गुप्ता का बड़ा बिजनेस और उनके निवेश के जरिए उनका आर्थिक स्थिति मजबूत है, जो उन्हें और उनके परिवार को तगड़ी कमाई दिलाता है.