Rare Disease in Maharashtra Buldhana City: महाराष्ट्र के बुलढाणा में लोग एक रहस्यमयी बीमारी से काफी परेशान हैं. यहां अचानक लोगों के सिर से बाल झड़ने लगे हैं, अब लोग गंजे भी होने लगे हैं. अभी तक इस बीमारी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. बच्चे, लड़कियां, बुजुर्ग और यहां तक कि महिलाओं के बाल अचानक से झड़ने लगे हैं. अगर किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती की बात करें तो उसमें बालों की खास भूमिका होती है. लोग अपने सिर पर बाल रखने के लिए हर महीने हजारों रुपये खर्च करते हैं.
बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष कोई भी नहीं बचा
महाराष्ट्र के पश्चिम विदर्भ के बुलढाना में इस समय लोगों के साथ कुछ ऐसा हो रहा है की वो समझ नहीं पा रहे है. पिछले 3 दिन में 60 लोग इस रहस्यमयी बीमारी के शिकार हो गए हैं. सभी के बाल पहले झड़ रहे हैं और फिर वो अचानक गंजे हो जा रहे हैं. बुलढाना के शेगाव तहसील के कालवड़, हिंगना और बोंडगांव गांव के लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं. इस बीमारी के शिकार लड़के-लड़कियां, बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष और बच्चे-बच्चियां सभी हो रहा है. आखिर क्या है ऐसा?
क्या शैंपू है गंजा होने की वजह?
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं है. इसका नाम क्या है? यह क्यों फैल रही है? किसी को कुछ पता नहीं है. इसमें सबसे पहले व्यक्ति के सिर में खुजली होने लगती है और दूसरे दिन उसके हाथों में बाल आने लगते हैं. फिर तीसरे दिन वह पूरी तरह गंजा हो जाता है. यह बीमारी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को प्रभावित कर रही है. बीमारी का पता चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में सर्वे किया है. बाल झड़ने और गंजेपन का कारण जानने के लिए पानी के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं. कई बीमार लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं.
इस बीमारी की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम ने सबसे पहले इन प्रभावित लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शैंपू पर प्रतिबंध लगा दिया. डॉक्टर को पहले संदेह था कि शैंपू की वजह से बाल झड़ रहे हैं और गंजापन हो रहा है. लेकिन कई मरीज ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी शैंपू का इस्तेमाल ही नहीं किया था. स्वास्थ्य विभाग के लोग भी इस रहस्यमयी बीमारी से हैरान हैं. फिलहाल इस मामले की अभी जांच की जा रही है.