Rain In Delhi NCR: 28 फरवरी 2025 को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक पलटी मार दी. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने दिल्ली और नोएडा में तापमान को ठंडा कर दिया, वहीं हरियाणा के करनाल में भारी बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम में सर्दी बढ़ गई. राजस्थान के चुरू में भी ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. मौसम विभाग ने पहले ही हरियाणा में आंधी, बारिश और ओलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
दिल्ली-एनसीआर में सर्द हुआ मौसम
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन मौसम को सर्द बना दिया. मौसम विभाग ने 1 मार्च को भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. दिल्ली और नोएडा में बारिश के कारण लोग जल्दी घरों की ओर रवाना हुए, और दफ्तरों से भी समय से पहले छुट्टी देखी गई. हरियाणा के कई हिस्सों में ओले गिरने की खबरें हैं, जिससे सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई.
#WATCH | Haryana's Karnal receives heavy rainfall and hailstorm pic.twitter.com/xDJ2xA3Iav
— ANI (@ANI) February 28, 2025
करनाल में ओलों का प्रकोप
हरियाणा के करनाल में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को हैरान कर दिया. शाम को अचानक शुरू हुई ओलावृष्टि से सड़कें सफेद हो गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब मौसम के चलते वे समय से पहले घर पहुंचने को मजबूर हुए. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव देखने को मिला है.
चुरू में फसलों पर संकट
राजस्थान के चुरू जिले में ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भानीपुरा, बिजरासर और राजासर जैसे गांवों में बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे सरसों, गेहूं, इसबगोल और चने की फसलें तबाह हो गईं. किसान विष्णु पारीक ने कहा, "फसलें पकने की कगार पर थीं, लेकिन ओलों ने सब बर्बाद कर दिया." जमीन पर बर्फ की चादर सी बिछ गई, और किसानों में निराशा छा गई.
मुआवजे की मांग
किसान नेता जगदीश धनावंशी ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा, "इस समय ओलावृष्टि आम है, लेकिन अब पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन करना चाहिए. किसानों को जल्द मुआवजा मिलना जरूरी है." ओलों से हुए नुकसान ने किसानों की मेहनत पर भारी चोट पहुंचाई है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और राजस्थान तक, मौसम की इस करवट ने जहां राहत दी, वहीं किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. प्रशासन और मौसम विभाग की नजर अब आने वाले दिनों पर टिकी है.