Wakf Amendment Bill 2025: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक ने पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है. इस बीच, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने हिंदू धर्म में कुछ खामियां गिनाते हुए सरकार से सुधार की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर धर्म में सुधार की जरूरत है, लेकिन सिर्फ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है.
कपिल सिब्बल का हिंदू धर्म पर सवाल
कपिल सिब्बल ने कहा कि इस्लाम, हिंदू, ईसाई या कोई भी धर्म हो, हर जगह सुधार की जरूरत है. 2014 के बाद से हम देख रहे हैं कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप हिंदू धर्म में थोड़ा सुधार क्यों नहीं करना चाहते हैं.
प्रॉपर्टी में बेटियों की अनदेखी पर चिंता
सिब्बल ने हिंदू धर्म में प्रॉपर्टी वितरण को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से पूछना है कि हिंदू धर्म में जो अपने बिलकर्ता हैं, जिनकी प्रॉपर्टी है, जो वसीयतकर्ता हैं. वो उसमें बिल में ये कैसे कह देते हैं कि ये हमारी प्रॉपर्टी बेटों को जाएगी, बेटियों को नहीं. बेटियां भी उन्हीं की औलाद हैं. उनको संपत्ति नहीं मिलती, तो सुधार की जरूरत नहीं है.
सेक्युलरिज्म पर सवाल
कपिल सिब्बल ने बीजेपी के सहयोगी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि आप 10-11 सालों का इतिहास देख लीजिए. कभी तीन तलाक के खिलाफ, कभी यूनिफॉर्म सिविल कोड, कभी लव जिहाद, कभी मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दलों जैसे टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी से सवाल किया कि वे इस बिल पर क्या रुख अपनाते हैं, इससे उनकी सेक्युलर छवि स्पष्ट होगी.