Saint Premanand Maharaj: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी प्रसिद्ध रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की है. श्री हित राधा केलि कुंज की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में इसका कारण महाराज का स्वास्थ्य खराब होना और बढ़ती भीड़ बताई गई है. संत प्रेमानंद महाराज की यह रात्रि पदयात्रा वृंदावन में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रही है.
संत प्रेमानंद महाराज नहीं करेंगे रात्रि भ्रमण! अनिश्चितकाल के लिए बंद, संकरी गलियों में भीड़ बढ़ने से होती थी असुविधा #LagaanTrophy #bpsctre3joiningkarwao#LataMangeshkar #MarcusStoinis#realmeP3ProLaunching18thFeb#VidaaMuyarchiReview #PETA#लतामंगेशकर #GetWellSoonShehzad pic.twitter.com/2ZdYa0Vcpl
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 6, 2025
प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त इस यात्रा में शामिल होकर भजन-कीर्तन करते थे और आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव करते थे. लेकिन हाल के दिनों में स्थानीय निवासियों द्वारा इस यात्रा पर आपत्ति जताई गई थी. उनका कहना था कि देर रात तक चलने वाली पदयात्रा से शांति व्यवस्था प्रभावित होती है और शहर की संकरी गलियों में भीड़ बढ़ने से असुविधा होती है.
पदयात्रा से शांति व्यवस्था प्रभावित
सूत्रों के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आई थी, जिसके कारण उन्होंने यह निर्णय लिया. साथ ही, भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण यात्रा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति बन रही थी. इन दोनों कारणों को ध्यान में रखते हुए रात्रि पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोकने का फैसला लिया गया है.
सूचना
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 6, 2025
आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है।
श्री हित राधा केलि कुंज… pic.twitter.com/8NhzpYIf4K
भक्तों के बीच इस निर्णय को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखी जा रही है. कुछ लोग इसे संत महाराज के स्वास्थ्य के लिहाज से उचित मान रहे हैं, जबकि अन्य भक्त निराश हैं क्योंकि यह यात्रा उनके लिए आध्यात्मिक शांति और भक्ति का एक महत्वपूर्ण माध्यम थी.
फिलहाल, श्री हित राधा केली कुंज के प्रवक्ताओं ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस निर्णय का सम्मान करें और संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें.