'इसी ने मुझको काटा...', सांप को डिब्बे में बंद करके अस्पताल पहुंचा शख्स, वीडियो वायरल

Viral Video: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को कोबरा सांप ने डस लिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने कोबरा सांप को डिब्बे में बंद किया और उसे वो अस्पताल लेकर पहुंच गया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Viral Video: उत्तरप्रदेश के लखीमपुरखीरी में एक शख्स को कोबरा सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद उस शख्स ने एक अजीबोगरीब कारनाम कर दिखाया. सांप के काटने के बाद भी वह व्यक्ति जरा भी नहीं घबराया और उसने कोबरा को डिब्बे में बंद कर लिया. इसके बाद वह इस सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया. इसे देखकर अस्पताल के सारे कर्मचारी हैरत में आ गए. 

डिब्बे के अंदर सांप फन फैलाए बैठा था. इसे देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस पूरी कहानी को जानकर डॉक्टर्स ने उसका इलाज करना शुरू कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

अब हालत है स्थिर

सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे शख्स का नाम हरि मिश्रा बताया जा रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक अब उसकी हालत स्थिर है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति सांप को डिब्बे में बंद करके सरकारी अस्पताल में पहुंचा है. उसने अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसको इसी सांप ने डसा है. वीडियो में उन्होंने अपना नाम हरि मिश्रा बताया है. इसके बाद डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू कर दिया.