Manipur: मणिपुर के कांगपोकपी जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को कुकी प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प के बीच एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. वहीं 40 सुरक्षाबल के भी घायल होने की खबर है. जिसमें महिला भी शामिल हैं.
कुकी समुदाय द्वारा राज्य में किया गया हंगामा शनिवार के बाद रविवार को कंट्रोल में आ गया है. क्योंकि पुलिस द्वारा लगाता कार्रवाई की जा रही है. यह पूरा हंगामा अनिश्चितकालीन बंद के कारण हुआ है, जिसके कारण सभी सामान्य लोगों को काफी परेशानी हो रहीहै. हिंसा की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को अलग करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. हालांकि सके बाद भी कुकी बहुल जिले में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा मचाने की कोशिश की, इस दौरान उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश में समूह और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हो गई.
मणिपुर में लगातार दो समुदायों के बीच की लड़ाई जारी है. जिसके असर पूरे राज्य पर देखने को मिल रहा है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने स्थिति से हार मान कर आज से ठीक एक महीना पहले यानी 9 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से राज्यपाल शासन लागू है. राज्यपाल शासन लगने के बाद स्थिति में थोड़ी सुधार देखने को मिली थी. इस महीने के पहले हफ्ते में राज्यपाल द्वारा हथियार सरेंडर करने की अपील की गई थी. इसके लिए डेडलाइन भी दी गई थी. जब डेडलाइ खत्म हुई तब दूसरा स्टेप आगे बढ़ाया गया. केंद्र सरकार की तरफ से 8 मार्च से फ्री मूवमेंट अभियान का ऐलान किया गया. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान राज्य में हिंसा और आगजनी की घटना ने मश्किलें खड़ी कर द.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य भर में स्वतंत्र आवाजाही का आदेश दिया गया था. जैसे ही कांगपोकपी जिले में बसों की आवाजाही शुरू की गई वैसे ही कुकी प्रदर्शनकारियों ने बस पर पथराव कर के हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू की गई. दोनों तरफ से हुए झड़प में कई प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल के लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौत की भी खबर है.