'हम दोनों के साथ अन्याय हुआ है', विजय माल्या ने ललित मोदी को दिया जवाब 

VijayMallya: भारत से फरार चल रहे आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने अपने करीबी दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की बधाई दी है. 18 दिसंबर को 69 साल के हो चुके विजय माल्या को ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश भेजा.

Date Updated
फॉलो करें:

VijayMallya: भारत से फरार आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने अपने करीबी मित्र विजय माल्या को जन्मदिन की बधाई दी. 18 दिसंबर को 69 साल के हुए विजय माल्या को ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संदेश दिया.

माल्या ने क्या कहा

उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त #VijayMallya को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, हमने भी यह देखा है. यह समय भी बीत जाएगा. आने वाला साल आपका हो, और आप प्यार और हंसी से घिरे रहें. आपको एक बड़ा गले लगाता हूं. ललित मोदी की इस पोस्ट का जवाब देते हुए विजय माल्या ने लिखा कि धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र. हम दोनों के साथ उस देश में अन्याय हुआ है, जिसे हमने बेहतर बनाने की कोशिश की.

विजय माल्या का पलटवार

विजय माल्या, जो बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक हैं, ने हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. सीतारमण ने संसद में कहा था कि विजय माल्या से बैंकों ने ₹14,131.60 करोड़ की वसूली की है. इस पर माल्या ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि किंगफिशर एयरलाइंस का कर्ज ₹6203 करोड़ था, जिसमें ₹1200 करोड़ ब्याज शामिल था.

बैंकों और ईडी ने मुझसे ₹14,131.60 करोड़ वसूल किए हैं, जो तय रकम का दोगुना है. फिर भी मुझे आर्थिक अपराधी बताया जा रहा है. माल्या ने आगे कहा जब ईडी और बैंक यह कानूनी रूप से साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने तय राशि से ज्यादा क्यों वसूली, तो मुझे राहत पाने का अधिकार है, जिसे मैं कानूनी तरीके से प्राप्त करूंगा.