Mathura News: मथुरा के वृंदावन से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा नेता हरिबल्लभ सिंह द्वारा की गई गुंडई का मामला तूल पकड़ चुका है. घटना तब हुई जब वृंदावन में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (MVDA) की एक कार्रवाई के दौरान एक विवादित इमारत पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार हिमांशु सिंह के साथ भाजपा नेता और उनके गुर्गों ने मारपीट की.
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, MVDA ने पहले ही उक्त बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेता हरिबल्लभ सिंह द्वारा शील तोड़कर निर्माण कार्य जारी रखा गया. जैसे ही पत्रकार ने इस पर खबर दिखाने की कोशिश की, नेता के समर्थक उत्तेजित हो गए और पत्रकार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.
https://www.instagram.com/reel/DBs2GJDv6bq/?igsh=dGcwOWVmNmRoamox
इस पूरे हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता की ओर से पत्रकार के साथ की गई अभद्रता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. घटना के बाद पत्रकार हिमांशु सिंह ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर भाजपा नेता हरिबल्लभ सिंह और उनके गुर्गों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
हालांकि, इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि शील तोड़ने के बाद भी MVDA के अधिकारी इस मामले में भाजपा नेता पर मेहरबान क्यों हैं. मामला तूल पकड़ते हुए स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और पत्रकारों व अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.