प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में 1 फरवरी को एक खास दिन होने जा रहा है, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. इस दिन 77 देशों के 118 राजनयिक भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचेगे, जहां उनका भव्य स्वागत अरैल में किया जाएगा. ये राजनयिक अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ संगम में डुबकी लगाकर इस अद्वितीय धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनेंगे.
राजनयिकों का धार्मिक स्थल दौरा
महाकुंभ मेला के दौरान विदेशी राजनयिकों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से अवगत कराया जाएगा. राजनयिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर का भी दौरा करेंगे. ये स्थलों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, जो विदेशों से आए डेलीगेट्स के लिए एक नई अनुभव होगा.
#MahaKumbh2025 | The 118-member delegation, including Heads of Mission (HoM), spouses of HoMs and diplomats from 77 countries, to visit the Maha Kumbh on February 1 https://t.co/m5zUml2vqA
— ANI (@ANI) January 31, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहेंगे. उनके साथ 77 देशों के डेलीगेट्स को महाकुंभ की धार्मिक और सांस्कृतिक महिमा का दर्शन होगा. इस दौरे का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना है.
महाकुंभ मेला न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का आयोजन है. 1 फरवरी को होने वाला यह आयोजन भारतीय संस्कृति के लिए गर्व का क्षण होगा, जब विदेशी राजनयिक और उपराष्ट्रपति इस अद्भुत धार्मिक अवसर का हिस्सा बनेंगे.