Uttarakhand News: उत्तराखंड में चली फेरबदल एक्सप्रेस, दीपक रावत बने मुख्यमंत्री के सचिव

Uttarakhand IAS-PCS Transfer: बुधवार को उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल हुआ है. ऐसे में सभी दीपक रावत को बड़ा फायदा हुआ है. इस तबादले में कई बड़े ऐलान किए गए है.  इस लिस्ट में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी शामिल हैं. इसमें हरिद्वार और देहरादून समेत कई जिलों के डीएम का स्थानांतरण किया गया. कुमाऊं मंडल के कमिशनर दीपक रावत को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Uttarakhand IAS-PCS Transfer: बुधवार को उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ. इस बदलाव में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. खासतौर पर, कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. दीपक रावत अपने विशेष कार्यशैली और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए पहचाने जाते हैं.

डीएम और अन्य पदों पर बदलाव

इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत देहरादून के डीएम का कार्यभार सविन बंसल को सौंपा गया है. हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई. बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का अपर सचिव नियुक्त किया गया. वहीं, पिथौरागढ़ डीएम का पद विनोद गिरी को दिया गया है.

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां

  • झरना कमठान: महानिदेशक विद्यालय शिक्षा.
  • हरिश्चंद्र सेमवाल: नए आबकारी आयुक्त.
  • हिमांशु खुराना: मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई.
  • आशीष भटगई: डीएम बागेश्वर.
  • संदीप तिवारी: चमोली के डीएम.

जिम्मेदारियों में कटौती

कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में कटौती की गई है. रमेश कुमार सुधांशु को प्रमुख सचिव राजस्व से हटाया गया, और ललिरन रैना को अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम से हटाया गया. इसके अलावा, बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पद भी वापस लिया गया.

निदेशक समाज कल्याण का पद आईएएस प्रकाश चंद्र को दिया गया है. आकांक्षा कोंडे को हरिद्वार का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अन्य अधिकारियों को भी नए पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.