Uttarakhand accident: उत्तराखंड के पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर रामनगर के कुपी के पास गढ़वाल मोटर्स की बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से सोमवार को कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई. तलाशी अभियान जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह हादसा हुआ. अब तक सात लोगों के मरने की खबर है, लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि हादसे के समय बस में कम से कम 40 यात्री सवार थे. पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं."
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
अपडेट अभी जारी है -