UP Viral News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को मेकअप करना इतना महंगा पड़ा कि उसके पति ने उस पर हमला कर दिया. घटना सांडी थाना क्षेत्र की है, जहां रामप्रताप नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सुमन की चोटी काट दी और मौके से फरार हो गया.
मामला क्या है?
सुमन, जो सराय मुल्लागंज की निवासी हैं, अपनी बहन की शादी के सिलसिले में मायके आई थीं. शादी की तैयारियों के तहत उन्होंने एक ब्यूटी पार्लर जाकर मेकअप और आइब्रो सेट करवाईं. इसी बात को लेकर उनके पति रामप्रताप ने नाराजगी जताई. गुस्से में बहस इतनी बढ़ गई कि उसने सुमन की पिटाई कर दी और बाल काट दिए.
पिता ने की शिकायत
सुमन के पिता राधा कृष्ण ने तुरंत इस घटना की शिकायत सांडी थाने में दर्ज करवाई. उन्होंने रामप्रताप और उसके तीन साथियों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही, उन्होंने बेटी के कटे बाल सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे. थाना प्रभारी के.के. यादव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही रामप्रताप को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.
समाज को सोचने की जरूरत
यह घटना सिर्फ एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि महिलाओं की आज़ादी और उनके आत्म-सम्मान पर सवाल खड़ा करती है. मेकअप जैसी साधारण चीज़ को लेकर हिंसा करना मानसिकता की उस जड़ता को दर्शाता है, जिससे आज भी कई महिलाएं जूझ रही हैं.