UAE on Waqf Board: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रसिद्ध इमाम और ग्लोबल इमाम काउंसिल (GIC) के सदस्य मोहम्मद तौहीदी ने भारत में वक्फ संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध पर अपनी अहम राय रखी है. तौहीदी ने भारतीय मुसलमानों को सलाह दी कि वक्फ बोर्ड पर सरकारी निगरानी जरूरी है और इसे केवल मुस्लिम समुदाय तक सीमित न रखे और पूरे समाज और मानवता की भलाई इससे होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यूएई में वक्फ बोर्ड पूरी तरह से कानूनी और पेशेवर तरीके से कार्य करता है. वहां ये बोर्ड न केवल मस्जिदों, बल्कि मंदिरों, चर्चों और अन्य धार्मिक स्थलों की देखरेख भी करता है. वहां सभी धर्मों के स्थलों को बराबरी से सम्मान और संरक्षण दिया जाता है.
मोहम्मद तौहीदी ने बताया कि UAE का वक्फ सिस्टम मुस्लिम देशों और भारत जैसे बहुसांस्कृतिक समाजों के लिए एक आदर्श उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हर धार्मिक संस्था को समाज की भलाई के लिए सकारात्मक सोच और कानून का पालन करते हुए काम करना चाहिए.
तौहीदी ने भारतीय मुसलमानों से आग्रह किया कि वे भी UAE की तरह धार्मिक व्यवस्थाओं में समानता और पारदर्शिता को अपनाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक संस्था या वक्फ संपत्ति का उद्देश्य केवल एक धर्म तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे समाज की सेवा और विकास के लिए होना चाहिए.