Agniveers,Shell Explosion: तोप का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत, नासिक में चल रही थी ट्रेनिंग

Agniveers,Shell Explosion: महाराष्ट्र के नासिक में आर्टिलरी स्कूल में दो अग्निवीरों की मौत हो गई. यह हादसा हैदराबाद से नासिक के देवलाली में सेना के आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए आए अग्निवीरों के साथ हुआ है. पुलिस ने घटना के बाद एडीआर दर्ज कर लिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Agniveers,Shell Explosion:  हैदराबाद से नासिक के देवलाली में सेना के आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए आए दो अग्निवीरों की मौत हो गई. यह हादसा महाराष्ट्र के नासिक में आर्टिलरी स्कूल में तोप का गोला फटने से हुआ. सेना ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं ताकि हादसे की असली वजह का पता लगाया जा सके.

 

पुलिस ने दर्ज की एडीआर 

भारतीय सेना के अधिकारी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, मृतकों की पहचान सैफतत शीट और गोहिल सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में देवलाली कैंप पुलिस ने एडीआर दर्ज की है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट उस समय हुआ जब ये दोनों अग्निवीर फायरिंग अभ्यास के लिए तोपें लोड कर रहे थे. इसी दौरान एक भीषण हादसा हुआ जिसमें उनकी जान चली गई.

पहले भी हुई है घटना 

इससे पहले भी जुलाई के महीने में 22 साल के अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी ने ख़ुदकुशी कर ली थी. वो आगरा के वायुसेना स्टेशन में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. उस दौरान परिवार में मातम का माहौल था. ऐसे में इस घटना पर कई सवाल उठते है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.