छत्तीसगढ़ के मुंगेली में दर्दनाक हादसा, चिमनी गिरने से 30 से अधिक लोग दबे, 7 की मौत

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक निमार्णाधीन स्टील प्लांट गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा लोगों के दबने की सुचना है. इस घटना के जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Steel plant in Mungeli Chhattisgarh

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक निमार्णाधीन स्टील प्लांट गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा लोगों के दबने की सुचना है. इस घटना के जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकला जा रहा है.  इस हादसे की जानकारी देते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मजदूरों का रेस्क्यू मिशन जारी है, वो खुद इस समय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

निर्माणाधीन स्टील प्लांट की गिरी चिमनी
जानकारी के मुताबिक ये  छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में ये हादसा गुरुवार शाम को हुआ. यहां स्टील प्लांट में निर्माणकार्य चल रहा था और काफी ज्यादा मजदूर मौके पर मौजूद थे. ये घटना सरगांव थाना क्षेत्र में आने वाले रामबोड़ इलाके में हुई. यहां स्थित  कुसुम फैक्ट्री में विस्तार कार्य चल रहा था. मजदूर इसी में लगे हुए थे तभी अचानक से प्लांट की चिमनी गिर गई. 

30 मजदूर मलबे में दबे
चिमनी टूटकर जैसे ही नीचे गिरी वैसे ही इसकी चपेट में 30 से ज्यादा मजदूर आ गए. इसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. करीब 7 मजदूरों के मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं बाकी बचे मजदूरों को बचाने के लिए घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू हो गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. 

 इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.