मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट को लेकर भड़की हिंसा मानो रूकने का नाम नहीं ले रही और इससे अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान विवादों में आ गए हैं. दरअसल, हिंसा के माहौल के बीच यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे चाय का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
ट्रोल हुए TMC सांसद यूसुफ पठान
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा था — "आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल. बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं." उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. लोगों ने उन पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया. एक यूजर ने सवाल उठाया — "क्या आपको कोई शर्म है?"
यूसुफ पठान पर साधा निशाना
बीजेपी ने भी इस मुद्दे को लेकर यूसुफ पठान और TMC पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि "जब बंगाल जल रहा है, हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी कर दी और केंद्रीय बल तैनात हो चुके हैं, तब TMC सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं. यही TMC की असलियत है."
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि "यह तस्वीर बताती है कि एक तरफ बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और दूसरी तरफ सांसद मजे कर रहे हैं. इससे साफ है कि TMC को हिंदुओं से कोई सरोकार नहीं है और हिंसा पूरी तरह से सुनियोजित है."
फिलहाल, यूसुफ पठान ने इस पूरे विवाद और आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि 2024 के आम चुनाव में यूसुफ पठान ने बरहाम्पुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया था. यह सीट पहले कांग्रेस का मजबूत गढ़ मानी जाती थी.