Lok Sabha Elections 2024: टीएमसी की पहली सूची जारी, पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान समेत इन प्रत्याशियों को मौका

Lok Sabha Elections 2024: यूसुफ पठान बेहरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा. इसके साथ ही एक और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी लिस्ट में जगह दी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारत गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद खत्म हो गया। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हालांकि, अभी 3 नामों का ऐलान होना बाकी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान भी राजनीति में उतरने लगे हैं. लिस्ट में उनका नाम भी शामिल है. यूसुफ पठान बेहरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा. इसके साथ ही एक और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को भी लिस्ट में जगह दी गई है.

यूसुफ उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था, जबकि कीर्ति आज़ाद 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। युसूफ भारत के एक और पूर्व महान ऑलराउंडर इरफान पठान के भाई हैं। वह सात साल तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं। यूसुफ उस केकेआर टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था। आईपीएल खिताब जीतने के बाद वह कई बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल चुके हैं और उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है.

इस लिस्ट में ममता बनर्जी ने 32 नए चेहरों को मौका दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ममता बनर्जी ने अपने उम्मीदवारों में बड़ा बदलाव किया है. फिल्म स्टार रचना बनर्जी को हुगली सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रसून बनर्जी मालदा नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे. इस बार नुसरत जहां का टिकट भी रद्द कर दिया गया है.

युसूफ पठान के अलावा 41 अन्य उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. इनमें कांथी से उत्तम बारिक, घाटल से अभिनेता देब, झारग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, मेदिनीपुर से जून मालिया, पुरुलिया से शांति राम महतो, बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती, वर्दमान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद, बीरभूम से शताब्दी राय, बिष्णुपुर से सुदाता मंडल खान शामिल हैं। ., आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बनगांव से बिश्वजीत दास, बैरकपुर से पार्थ भौमिक को लोकसभा टिकट मिला है.