Chhatrapati Shivaji Maharaj temple: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद देवेंद्र फडणवीस एक्शन में नजर आ रहे हैं. हाल ही में भिवंडी में छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों को धमकी दी. शिव जयंती के मौके पर फडणवीस ने कहा, 'आज के समय में महाराज का मंदिर बनना बहुत जरूरी है.
छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश, धर्म और भगवान की लड़ाई जीती. उनकी वजह से ही आज हिंदू जिंदा हैं.' उन्होंने आगे कहा कि शिवाजी की वजह से ही मुगलों और विदेशी आक्रमणकारियों पर काबू पाया जा सका.
प्रेरणा मिलेगी और हिम्मत बढ़ेगी
मंदिर के उद्घाटन पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर नहीं है, यह भारतीय सांस्कृतिक स्थल है. इस मंदिर में शिवाजी के जीवन की सभी घटनाओं को याद किया जा सकता है. ऐसा करने से हम सभी को प्रेरणा मिलेगी और हिम्मत बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब भारत में औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कित्येक दुष्ट संहारिला । कित्येकांसि धाक सुटला।
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 17, 2025
कित्येकांस आश्रयो जाहला । शिवकल्याणराजा॥
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे 'छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिर' (शक्तिपीठ) लोकार्पण कार्यक्रम येथे आगमन
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इनका 'छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर' (शक्तिपीठ) के… pic.twitter.com/5Kz8IAmbMl
सभी को जागृत होना पड़ेगा
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि जब पूरी दुनिया के लोगों की शक्ति खत्म हो गई थी. किसी में लड़ने की हिम्मत नहीं थी. हर कोई भगवान पर निर्भर हो गया था, उस दौरान माता जिजाऊ ने शिवाजी महाराज की रचना की. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि हम भगवान श्री राम को युगपुरुष क्यों कहते हैं?
जब श्री राम भगवान थे, तो उन्हें रावण को मारने के लिए सेना की क्या जरूरत थी? भगवान चाहते तो उस समय अपनी शक्तियों से रावण का वध कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उस दौरान भगवान ने सोचा कि आसुरी शक्तियों को खत्म करने के लिए सभी को जागृत होना पड़ेगा.