महाराष्ट्र चुनाव में दिवाली पर किसे मिला तोहफा? बीजेपी में शामिल हुआ कांग्रेस का ये बड़ा नेता

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच दिवाली पर कांग्रेस नेता रवि राजा ने इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली. देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में उन्हें मुंबई बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया. फडणवीस ने कहा कि अन्य कांग्रेस नेता भी जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. रवि राजा सीट बंटवारे से नाराज थे, जिससे उनका बीजेपी में आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच दिवाली के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि राजा ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार की उपस्थिति में उन्हें बीजेपी में शामिल किया गया और मुंबई बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया.

फडणवीस ने कहा

फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस के और भी अनुभवी नेता जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे, जिससे विधानसभा चुनाव में लाभ मिलेगा. माहिम सीट को लेकर फडणवीस ने कहा कि वे राज ठाकरे को समर्थन देने का समाधान तलाश रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज ठाकरे ने हिंदुत्व का रास्ता अपनाया है, जिससे उत्तर भारतीयों के विरोध का मामला भी हल हो गया है.

बताया गया कि रवि राजा कांग्रेस में सीटों के बंटवारे से नाराज चल रहे थे. उन्हें मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा सीट से टिकट नहीं मिला, बल्कि वहां वर्षा गायकवाड के करीबी गणेश यादव को टिकट दिया गया.