मणिपुर में दो लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप, अभी भी 6 लोग लापता 

Manipur News: मणिपुर के जिरीबाम जिले में मंगलवार सुबह दो लोगों के शव मिलने से इलाके में तनाव और बढ़ गया है. सोमवार को जिले में हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे.

Date Updated
फॉलो करें:

Manipur News: मणिपुर के जिरीबाम जिले में मंगलवार सुबह दो लोगों के शव मिलने से इलाके में तनाव और बढ़ गया है. सोमवार को जिले में हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं.

मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी

पुलिस के अनुसार लैशराम बालेन और माईबाम केशो नाम के दो व्यक्तियों के शव जकुराधोर करोंग इलाके के मलबे में पाए गए. यहां उग्रवादियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी थी. मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे और उन्होंने छद्म वर्दी पहन रखी थी. सुरक्षा के मद्देनजर जिरीबाम जिला प्रशासन ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

सोमवार की घटना के विरोध में मंगलवार सुबह से पहाड़ियों के कुकी-जो बहुल इलाकों में बंद रखा गया है. इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबल संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं.

स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में

इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों से भी ताजा हिंसा की खबरें मिली हैं, जहां दोनों समुदायों के सशस्त्र समूहों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच सशस्त्र जातीय संघर्ष जारी है, जिसके चलते सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों विस्थापित हुए हैं. मंगलवार सुबह जिरीबाम में स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही. पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और गश्त जारी है.