Indian Immigrants: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की वापसी का सिलसिला जारी है. रविवार शाम अमेरिका से 157 भारतीयों का तीसरा दल अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेगा. इस बार सबसे अधिक संख्या हरियाणा के लोगों की बताई जा रही है. ये सभी प्रवासी अमेरिकी सैन्य विमान के जरिए भारत लौटेंगे.
एक दिन पहले ही आए थे 119 भारतीय
इससे पहले शनिवार शाम 119 भारतीयों को अमेरिका से वापस लाया गया था. अधिकारियों के अनुसार, इनमें 67 पंजाब और 33 हरियाणा से थे. इसके अलावा, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश से तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो, जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल था.
हत्याकांड के आरोपी दो प्रवासी गिरफ्तार
शनिवार को आए प्रवासियों में दो चचेरे भाई, संदीप और प्रदीप, को पंजाब पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों पंजाब के पटियाला में एक हत्या के मामले में वांछित थे और राजपुरा के निवासी थे. इन्हें पहले ही अदालत ने उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. अमेरिका से भारतीयों को वापस लाने का यह सिलसिला इस महीने की शुरुआत से जारी है. पहली खेप में 5 फरवरी को 104 भारतीयों को सैन्य विमान से भारत लाया गया था.
केंद्र न बनाया जाए- भगवंत मान
इन लगातार हो रही वापसी की उड़ानों पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि हमारे पवित्र शहर अमृतसर को निर्वासन केंद्र न बनाया जाए. अमृतसर स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर, राम तीर्थ मंदिर, जलियांवाला बाग और गोबिंदगढ़ किले के लिए प्रसिद्ध है. क्या वे वेटिकन सिटी में ऐसे विमानों की लैंडिंग की अनुमति देंगे?उन्होंने सुझाव दिया कि देश में कई अन्य एयरबेस उपलब्ध हैं, जहां ये उड़ानें उतारी जा सकती हैं.