Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के एकमात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सुनील जाखड़ और हरदीप पुरी ने शीतल अंगुराल और सुशील रिंकू को भाजपा में शामिल किया और भाजपा नेताओं ने उनका खुले दिल से स्वागत किया. आपको बता दें कि कुछ समय पहले आप विधायक शीतल अंगुराल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, सांसद सुशील रिंकू भी आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
शीतल अंगुराल 2 साल बाद बीजेपी में लौट आई हैं. अंगुराल ने अपनी राजनीति की शुरुआत बीजेपी से की थी. वह जालंधर में बीजेपी के काफी सक्रिय नेता थे. 2 साल पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान वह भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद आप के टिकट पर जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेसी सुशील रिंकू को हराकर विधायक बने। अब 2 साल बाद उनकी बीजेपी में वापसी हो गई है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि मुझे गर्व है कि जालंधर की जनता मेरे साथ है लेकिन मैं अपने वादे पूरे नहीं कर सका. मैंने जालंधर के विकास के लिए पार्टी छोड़ी है। हम मिलकर जालंधर का विकास करेंगे.