Patna News: होटल कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, हादसे से इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Patna Murder Case : बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं. इस हत्याकांड से पटना में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bihar Patna Murder Case: बिहार से एक गंभीर खबर आई है. जहां पटना के एक होटल में व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं. इस हत्याकांड से पटना में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला 

पीरबहोर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर हमलावरों ने होटल मालिक शकील मलिक पर पांच गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े. हमलावर घटना के बाद फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शकील को अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

शकील मलिक का एक होटल पटना जंक्शन के पास है. हमलावर बाइक से आए थे. बताया जा रहा है कि शकील अपने नए मकान को देखने आए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

पुलिस ने घटनास्थल से पांच गोली के खोखे बरामद किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शकील की किसी से दुश्मनी थी या नहीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिलेगी कि उन्हें कितनी गोलियां लगी थीं.