भरभरा कर गिरा रेलवे स्टेशन का लेंटर, हुआ बड़ा हादसा, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर का आधा हिस्सा अचानक गिरने लगा. इस खतरनाक मंजर को देखकर लोग भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई.

Date Updated
फॉलो करें:

Kannauj railway station: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर का आधा हिस्सा अचानक गिरने लगा. इस खतरनाक मंजर को देखकर लोग भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम बचाव कार्य कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, खबर लिखने तक 18 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. हादसे के समय मौके पर 24-25 मजदूर भी काम कर रहे थे. ये कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहा था, इसमें करोड़ों की लागत से स्टेशन पर विकास कार्य हो रहा था. अचानक हादसे से इलाके में हड़कंप मच गई. 

समाज कल्याण राज्य मंत्री भी मौके पर पहुंचे 

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन लोगों को मलबे से बाहर निकालने का काम कर रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 18 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी लोगों को सी.बी. की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के वक्त मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद हैं. मलबे में दबे सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने पर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

इस हादसे को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कई मजदूर दबे हुए हैं. कुछ को बचा लिया गया है और कुछ अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा रही है. टीम के सभी सदस्य जेसीबी की मदद से लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. फिलहाल किसी तरह की जानमाल की हानि का खतरा नहीं है.